बिन पाकेट कमीज़ और पतलून

बस अब पहन लूंगा
बिन पाकेट कमीज़ और पतलून
फेंक दूंगा मोबाइल और क्रेडिट कार्ड
एक चक्कर लगा आऊंगा
पैदल चल कर
कनाट प्लेस से लेकर साउथ एक्सटेंशन तक
तीस फीसदी डिस्काउंट वाली थैलियों में खुद को
ठूंस दूंगा मैं
खरीदने और बेचने के मोलभाव से मुक्त कर लूंगा
फ्री में ही सारा माल की तरह बिक जाऊंगा मैं
दांतों में दबाए हुए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
चबाते चबाते खा जाऊंगा सबको
प्लास्टिक का पखाना निकलेगा
उसे समेट कर सेल की थैलियों में
घुमा कर फेंक दूंगा साउथ सिटी मॉल में
हम सब बिकने के लिए अभिशप्त
क्रयशक्ति हमारी सेल पर लगी है
हर दाम के हिसाब से खुद को बेचा
पूरा दाम देकर एक सामान न खरीद सका
हताशा है यह
कमा न पाने की
खुद को बेच कर
वाजिब दाम न पाने की
ऑनलाइन दुकानों में कतारबद्ध हो रहा हूं
बिन पाकेट की कमीज़ और पतलून
पहनने की योजना बना रहा हूं
एक मैनेजर किराये पर दे दो भाई
जो मुझे बेच आए बाज़ार में
बिका हुआ माल वापस न होने की शर्त पर
बस गोदाम खाली कर जाए
मिला हुआ माल दे जाए
मैं घूम सकूं बाकी की ज़िंदगी
पहन कर
बिन पाकेट कमीज़ और पतलून
उन सबकी शोर से बहुत दूर
सेमिनारों में जो करते हैं रात दिन
बाज़ार,बाज़ार और बाज़ार
कोई ऐसी जगह बता दो भाई
जहां बाज़ार न हो और हम बिक भी जायें
बिकने के लिए ही तो निकले हैं सब
बाज़ार को गरियाते रहते हैं
पाकेट वाली पतलून और कमीज़ पहनकर
गोष्ठियों में जाते रहते हैं
मैं नहीं बदलूंगा इस समय को
जिस समय में मैं सड़ा दिया गया
उसे बचाकर रखूंगा
आने वाली पीढ़ियों के सड़ने के लिए
बिकने के लिए
टाइट कमीज़ और टाइट पैंट के लिए
क्रेडिट कार्ड की बिक्री से पलने वाले
एजेंटों के परिवारों के लिए
सब कुछ म्यूचुअल है मेरे भाई
नए फैशन में जीना है
बिन पाकेट पतलून और कमीज़
पहन कर चलना होगा
आंत की मरोड़ों को दबा कर
जीभ की लपलपाहट को शांत करना होगा
मन को मेडिटेशन से बांध कर
तन को योगा से साधना होगा
बकवास करते हो तुम मुझसे
सेल में खरीदने वालों को सांत्वना देते हो
ताकि जब तक घर तक पहुंचे वे सब
रास्ते में ही सेल की थैलियों से पहचान लिये जाए
ये है कमाने वाला
ये है खरीदने वाला
ये है बिकने वाला
पूरा दाम नहीं दे पाता
डिस्काउंट ही इसकी औकात है
छूट चाहिए सबको हर चीज़ में
आदर्शों में भी
मापदंडों में भी
समझौतों में भी
संबंधों में भी
बिन पाकेट पतलून और कमीज़
पहन कर हम सब कम से कम
खाली हाथ तो लौट आयेंगे
तुम लौट सकोगे खाली हाथ
बिना सेल की थैलियों के
ध्यान रखना
न बिका हुआ माल
गोदाम में
सड़ने के लिए रखा होता है
सड़ना चाहोगे तुम
अकड़ना चाहोगे तुम
तो पहन कर घूमो आज से
बिन पाकेट कमीज़ और पतलून

23 comments:

Khushdeep Sehgal said...

उधार की ज़िन्दगी का यथार्थवादी चित्रण

सतीश पंचम said...

बिन पाकेट की कमीज़ और पतलून.......कॉन्सेप्ट को इस तरह सबके सामने ओपन नहीं करना चाहिये रवीश जी, फैशन डिजाइनरों द्वारा Concept चुरा लिये जाने की संभावना होती है
:)

अच्छी कविता।

सुशीला पुरी said...

'बिन पाकेट पतलून कमीज़ ' आज के बाजारवाद पर आपकी यह कविता हथौडे की तरह बज रही है ........आम आदमी किस तरह दो वक़्त की रोटी खा रहा है इससे उन्हें क्या ????उन्हें तो बेचना है एक के साथ एक फ्री................बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति .

Unknown said...

बहुत ही आक्रोश में अभिव्यक्त एक तल्ख़ हक़ीकत|

RAJESHWAR VASHISTHA said...

बहुत लम्बा सच !......

शरद कोकास said...

आवेग तो बहुत है कविता मे और विचार भी बहुत तीव्र है लेकिन प्लास्टिक का पखाना वाली पंक्ति अकविता का आभास देती है । यह कहीं परवाना तो नहीं है ?

शून्य said...

प्रभु मेरे मनोभाव ही चित्रित कर दिए आपने शब्दों में............................

मुनीश ( munish ) said...

long spell of living within a metropolis causes fits of Akavita . it happens with me as well and i escape to UK mane' Uttarakhand !

दिनेशराय द्विवेदी said...

बाजारवाद पर तीखा व्यंग्य है। बधाई!

नवीन कुमार 'रणवीर' said...

aapko chahiye ki itna dhyan or gyaan aap aapni speciel report or news point ko de, jo ki ab india_tv ke nakshe kadam par chalte ja rahe hai...
aachha nahi lagta mere adrasho ko marte dekhna...aur yu nanga ho khada, bazar me khud ko bechne ki duhai dena... dukh lagta hai...

हेमन्त कुमार said...

छूट चाहिए सबको हर चीज़ में
आदर्शों में भी
मापदंडों में भी
समझौतों में भी
संबंधों में भी ।
आभार...।

Udan Tashtari said...

बहुत उम्दा चित्रण!

विवेक रस्तोगी said...

आक्रोश बाजारवाद पर बहुत ही अच्छी कविता।

विनीत कुमार said...

उलझन तो मुझे भी होती है पॉकेज में रखकर चीजों को लेकर चलने में। कई बार सबुकछ छोड़कर बाहर निकलता हूं। लेकिन सच कहूं सरजी,पिछले महीने मैंने नाइकी की एक शार्ट खरीदी है,यूनिसेक्स है इसलिए कोई पॉकेट नहीं है इसमें,बड़ी परेशानी होती है,खासकर दौड़ते समय कि अब आयपॉड कहां रखूं। क्या बिना जेबों वाले कपड़े पहनकर जी लेंगे हम,इस पर सोचा जाना चाहिए।

Anonymous said...

जीवन का कटु सत्य।
वैज्ञानिक दृ‍ष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।

Harshvardhan said...

raveesh ji achcha chitran kiya hai aapne is kavita me........

Unknown said...

Ravishji,

I can well understand the suffocation caused by materialistic life you are living unfortunately due to your circumstances.I also agree with what Naveen has written,your channel is dipping in quality.I used to watch NDTV INDIA proudly,but have shifted to TIMES NOW.If you can convey this to your superior bosses.I think they are wasting a great thinker like you or may be you should shift to some other medium of expression.Why not write a book,you write just brilliantly in Hindi.

Regards,
Dr. Pragya

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar said...

बिन पाकेट पतलून और कमीज़
पहन कर हम सब कम से कम
खाली हाथ तो लौट आयेंगे
तुम लौट सकोगे खाली हाथ
बिना सेल की थैलियों के
ध्यान रखना
न बिका हुआ माल
गोदाम में
सड़ने के लिए रखा होता है
सड़ना चाहोगे तुम
अकड़ना चाहोगे तुम
तो पहन कर घूमो आज से
बिन पाकेट कमीज़ और पतलून

रवीश जी ,
पता नहीं क्यों मुझे आपकी अन्य पोस्टों के बजाय ॥आपकी कवितायें पढ़नी ज्यादा अच्छी लगती हैं।
एक आम आदमी के साथ ही यह आज के पूरे बुद्धिजीवियों के मानसिक अन्तर्द्वन्द तथा पीड़ा और छटपटाहट को आपने अभिव्यक्ति दी है इस कविता में।दो तीन बार पढ़ी ये कविता।
आप क्यों नहीं अपनी कविताओं को साहित्यिक पत्रिकाओं में भी प्रकाशन के लिये भेजा करते--?
शुभकामनाओं के साथ्।
हेमन्त कुमार

Vipin Behari Goyal said...

अच्छा है ,बहुत अच्छा है

Riya Sharma said...

बिन पाकेट की कमीज़ और पतलून

Wah kya concept liya ??
Sachchaii liye huve ..
Interesting !!

Renu goel said...

बिना पाकेट वाली कमीज़ और पतलून ....क्या आईडिया है सर जी ....
इतना तीखा ...सर जी मिर्च लग जायेगी बाज़ार को ....

RAJNISH PARIHAR said...

NICE ONE!!!

Unknown said...

ek rojana ka ubharta roop hai isme insan or uska vyavahar chinhit hai ,padh kar maja aaya.





rakesh