नक़ली मोदी

दुनिया में हर किसी का डुप्लीकेट है । तेंदुलकर से लेकर संजय दत्त का । नरेंद्र मोदी का भी है । बनारस में इस नक़ली मोदी की काफी पूछ है । इनका हाव भाव देखकर कोई चौंक जाए कि एकबैग नरेंद्र मोदी कहाँ से आ गए । वो भी बिना सुरक्षा के ।


आपका नाम अभिनंदन पाठक है और आप सहारनपुर के रहने वाले हैं । खुशी खुशी अपना नाम अभिनंदन मोदी कहने लगे हैं । असली मोदी की तरह सीरीयस लगे । मैंने मज़ाक़ किया कि भई सात रेस कोर्स रोड प्रधानमंत्री निवास में आप मत चले जाना रहने । उनके साथ के लोगों ने तो हंस दिया मगर नक़ली मोदी असली बने रहे ! 

और ये बच्चा तो मोदी का मुखौटा पहन कर असली मोदी से कम नहीं लगता । बंगाली टोला में खाकी पैंट पहनकर लगा कि इसका बालरूप वयस्क हो गया है । 

6 comments:

Unknown said...

Kya baat hai sir ji bahut hi badhiya.

Unknown said...

मैनेजमेंट छात्रों के लिए चुनावों के बाद काफी कुछ छोड़ रखा है मोदी ने !

Unknown said...

Ab to had hi hogayi.Kahi Modi ji jagah yeh rally to nahi attend karenge na.

Unknown said...

एकबैग नरेंद्र मोदी कहाँ से आ गए । वो भी बिना सुरक्षा के ।

Unknown said...

एकबैग नरेंद्र मोदी कहाँ से आ गए । वो भी बिना सुरक्षा के ।

Unknown said...

एकबैग नरेंद्र मोदी कहाँ से आ गए । वो भी बिना सुरक्षा के ।