बिजली चोर कान्हा

माखन चोर के नाम पर बिजली चोर। बाप रे बाप। ऐसा अधर्म। कान्हा तुम कहां थे। क्या तुम माखन चुराने में इतना व्यस्त हो गए कि पूर्वी दिल्ली के सनातन धर्म वालों ने चार सौ पचास किलोवाट बिजली चुरा ली। यशोदा मां से कह देते कि कुछ किलोवाट बिजली है छीके पर रखे दो। बाल गोपाल सब चुरा लेंगे। बीएसईएस बहुत नाराज़ है। कान्हा बिजली कंपनी ने सभी आयोजकों पर दो करोड़ का जुर्माना कर दिया है।

ये बिजली कंपनी वाले भी घोर अधर्मी है। मथुरा में कितनी हांडी दही तुमने चुरा कर खा ली। किसी ने जुर्माना लगाया। शिकायत भर की और यशोदा मैया ने हंस कर टाल दिया। लेकिन यह अच्छी बात नहीं है। कान्हा तुम्हारे नाम पर मक्खन की चोरी हो, कोई बात नहीं। तुम्हारे नाम पर गोपियों का कोई दिल चुरा ले, कोई बात नहीं। लेकिन सबसे कह दो कोई बिजली न चुराये। किसी के घर अंधेरा हो सकता है। बिजली कंपनी को घाटा हो सकता है। बिजली चोरों से काफी परेशान हैं।

यह खबर पढ़कर यशोदा मैय्या बहुत नाराज़ हैं। कह रही थीं कि कान्हा को बदनाम कर ये लोग अब बिजली भी चुराने लगे हैं। कल को ये इल्जाम कान्हा तुम्हारे सर आ गया तो क्या करोगे। मैय्या कंपनी वालों से कैसे कहेंगी कि कान्हा तो छोटा है। पावर ग्रीड से बिजली कैसे चुरा सकता है। मुझे शक है कि ये सनातन धर्म वाले ये कहने लगेंगे कि चोरी हमने नहीं कान्हा ने ही की है। कान्हां ने कटिया लगाकर बिजली चुरा ली है।

5 comments:

दास कबीर said...

धर्म के नाम पर आप कुछ भी कर सकते हैं। बीच सड़क पर तम्बूतान कर मेरे घर का दरवाजा बन्द कर सकते है। हजार दस हजार को मार और मरवा सकते है।
ये बिजली चोरी तो छोटी सी बात है साधो

सुनीता शानू said...

बिलकुल सही बात धर्म के नाम पर सब चलता है यहाँ...

सुनीता(शानू)

Vinod Khare said...

हा हा | अच्छा लेख है |

Ashish Maharishi said...

Ravish..ji kahin aapki bbaton se bhagava briged naraz naa hojaye,....aakhir dharma ka mamalaa hain

Dr. sarita soni said...

Dharm ke naam pe bijli ki chori, ye to choti si baat hai ye log to kai baar bechare bhagwan(God) ko bhi chura chuke hai.
kanha bhi kaya kare kalyug hai na.