१.
पुराने रिश्तों पर पैबंद चढ़ा कर आया हूं।
दोस्तों मैं अपने गांव जाकर आया हूं ।।
२.
आज ही तो तुमसे वादा किया है ।
निभाने के लिए वक्त तो दे दो।।
३.
तुम्हारे हाथ क्यूं लरज़ते हैं मेरे कंधों पर
मुझको छूकर कहीं दिल तो नहीं धड़कता
४.
याद करो जब बहुत इश्क था मुझसे
तुम बेचैन भी रहे और चैन से भी
५.
मेरे कितने मकान हैं इस जहान में
हर मकान पर किरायेदार का कब्ज़ा है
६.
मेरी शक्ल उस राजकुमार से मिलती है
जो सपनों में तुम्हें परी बुलाता था
सब एक से बढ़ कर एक लगे ..
ReplyDeleteमेरी शक्ल उस राजकुमार से मिलती है
जो सपनों में तुम्हें परी बुलाता था
बहुत सुन्दर
पुराने रिश्तों पर पैबंद चढ़ा कर आया हूं।
दोस्तों मैं अपने गांव जाकर आया हूं ।।
एक से बढ़ कर एक..
ReplyDeleteमेरी शक्ल उस राजकुमार से मिलती है
ReplyDeleteजो सपनों में तुम्हें परी बुलाता था
kya kahe,bahut bahut sundar,dil khush kar diya,behad lajawab.
याद करो जब बहुत इश्क था मुझसे
ReplyDeleteतुम बेचैन भी रहे और चैन से भी"
मैं इन पंक्तियों की अर्थवत्ता पर मुग्ध हूं. धन्यवाद ।
मेरे कितने मकान हैं इस जहान में
ReplyDeleteहर मकान पर किरायेदार का कब्ज़ा है
मुझे यह शेर सबसे अच्छा लगा। बधाई।
पुराने रिश्तों पर पैबंद चढ़ाकर आया हूं
ReplyDeleteदोस्तो मैं अपने गांव होकर आया हूं
पढ़कर यकायक प्रतिक्रिया आई
ताजी आबो-हवा में कुछ पल बिताने के बाद
नाक पे रूमाल रखकर शहर में आया हूं
अरे भाई साहब आप तो कमाल की ग़ज़ल कहते हैं वाह।
ReplyDeleteबढ़िया है....
ReplyDeleteमेरी शक्ल उस राजकुमार से मिलती है
जो सपनों में तुम्हें परी बुलाता था
वाह क्या बात है रविश जी।
ReplyDeleteपुराने रिश्तों पर पैबंद चढ़ा कर आया हूं।
दोस्तों मैं अपने गांव जाकर आया हूं ।।
बेहतरीन।
मेरी शक्ल उस राजकुमार से मिलती है
ReplyDeleteजो सपनों में तुम्हें परी बुलाता था
उसका जबाब आ गया है:
मिलने को तो उस पहलवान से भी मिलती है,
जो सपनों में आ कर मुझे डराता था.
-बुरा न मानो, होली है. :)
१.होली के रंग लगाने आया हू
ReplyDeleteदोस्तो मै भंग चढाकर आया हू
२.गलती से तुमसे जो वादे किये थे
उन्हे भूल जाओ बताने आया हू
३.तुम्हारे हाथ क्यूं लरज़ते हैं मेरे कंधों पर
अभी तो गले लगने का मौका हाथ आया है
४.इश्क की बाते ना करो मुझसे
मै उन पुरानी रस्मो से पीछा छुडा आया हू
५.माना के शानदार है ये मंका तुम्हारा
पर मै झोका ठहरता ही कहा हू
६. मत जाओ शकल पे मेरी
मै नही राजकुमार तो तुम भी हूर कब हो
लाजवाब , बहुत सुन्दर , बस यही निकलता पढ़ने के बाद कलम से ।
ReplyDeleteअधूरे हैं नज़्म कबाड़ा तो निकालिए १
ReplyDelete*********************************
पुराने रिश्ते पर पैवंद कर आया हूँ
दोस्तों मै अपने गाँव जाकर आया हूँ .
यहाँ जी नहीं लगता आँखों का कहीं कुछ छूट गया है
संभालो इस बुत को तबतक जरा मै हो आता हूँ ..
वहीँ जहाँ मिली थी वो इस बार
महुआ के पास गंडक के उस पार .
जहाँ झूठे गुस्से में रूठकर बैठी थी वो सीढियों पर
कोमल बाहों से से फेक रही थी कंकरियाँ तरंगों पर .
मुह फेर लिया उसने जब मैंने हँस के कहा
वादा करता हूँ आउंगा जल्दी अबकी बार .
मेरी शक्ल उस राजकुमार से मिलती है ना
जो सपनो में तुम्हे परी बुलाता था .
सुनते ही मुड़कर देखा
रोते रोते उसने पूछा .
तुम्हारे हाथ क्यों लरजते हैं मेरे कन्धों पर
मुझको छूकर कहीं दिल तो नहीं धड़कता ..
याद करो जब बहुत इश्क था मुझसे
तुम बेचैन भी रहे और चैन से भी .
भूल गए जब तुम बहुत बेचैन होते थे
छुपकर चली आती थी मै तुम्हारे लिए ..
बोला समेट लूं अपने अन्दर तुम्हे
जाऊं जहां भी पर ले जाऊं तो कैसे ?
मेरे कितने मकान हैं इस जहान में
हर मकान पर किरायेदार का कब्ज़ा है ..
वो उठकर लिपट गयी और पुछा मुझसे
नर्म गर्म साँसों को मेरी गर्दन पर फेरते हुए .
फिर कब आओगे तो?
बस यही बोल पाया मै .
आज ही तो तुमसे वादा किया है
निभाने के लिए वक़्त तो दे दो ..
Wah kya baat hai sir,
ReplyDelete