युवा प्रवक्ता

बड़े दलों के युवा प्रवक्ताओं के फ़ोन आते रहते हैं । टीवी की बहस में कैसे भाग लेना चाहिए । क्या सुधार करना चाहिए । हर दल के प्रवक्ताओं को फ़ीडबैक देता रहता हूँ । इन सबकी चिन्ता यह है कि कैसे वे जेटली या थरूर टाइप के प्रवक्ताओं से बेहतर कर सकें । पार्टी का नाम नहीं ले रहा मगर फटने करने वाले प्रवक्ताओं में दो दलों के तो है हीं ।ये प्रवक्ता पहनावे से लेकर शैली तक की बात करते हैं । पार्टी के अंतर्विरोधों का कैसे सामना करें इसे लेकर काफी परेशान रहते हैं । कई बार जब कोई पार्टी किसी मुद्दे को लेकर फँस जाती है तो युवा प्रवक्ताओं को भेज दिया जाता है । उनकी अक्सर यही प्रतिक्रिया होती है "ग़लत तो हुआ है पर हमें कुछ न कुछ तो डिफ़ेंड करना था इसीलिए आज मैं चुप ही रहा "। येदुरप्पा दुरागमन या लालू गठबंधन ऐसे ही मुश्किल मुद्दे हैं जो युवा प्रवक्ताओं को डराते हैं । अच्छा है कि वे सीखना चाहते हैं । फ़ीडबैक माँगते हैं । युवा प्रवक्ता तैयारी भी करते हैं । अक्सर इनके हाथ में प्रिंट आउट होते हैं । ब्रेक के दौरान सैमसंग और आईफ़ोन में गूगल करते हैं । इस बात को लेकर भी चितिंत रहते हैं कि अगला इतना नौटंकी करता है तो क्या उन्हें भी करनी चाहिए । हा हा । मैं सबको उनकी पार्टी के हिसाब से पढ़ने के लिए बोल देता हूँ । मगर इनमें भी वही घाघपन आ गया है जो इनके बड़े नेताओं में होता है । कोई एकांत में नहीं पनपता । हर पौधे में खाद पानी की ज़रूरत होती है । हमारे में भी किसी न किसी ने डाला ही था । 

कुछ लोग टिकट की चाह में फ़ोन कर देते हैं ं । प्लीज़ ये मत कीजिये । राजनीति का अध्ययन करना और किसी पार्टी की प्रक्रिया संचालन में हस्तक्षेप करना दोनों अलग बात है । मैं दूसरे कार्य योग्य नहीं हूँ । 

30 comments:

  1. आखिर यही युवा प्रवक्ता कल के बड़े साहब बनेगे. घाघपन तो आएगा ही...

    ReplyDelete
  2. दो लब्ज़ों का ही हैं ये सारा फ़साना
    एक कि माफ़ी ,दूजे का बरगलाना



    ReplyDelete
  3. Aapki likhne ki Shaili bahut hi saral aur kaargar hain. Ghar kar jaati hain.
    Eeeshwar appko Swastha rakhe, yahi Kaamna hain .

    ReplyDelete
  4. Bas ab aap likhna band kar dijiye sir

    ReplyDelete
  5. kya khub likha!.........bs likhte rahiye......aapki hr line me ek depth hoti hai.......

    ReplyDelete
  6. हा हा...इन नए प्रवक्ताओं में गज़ब का कान्फिडेंस होता है...लेकिन प्रवक्ता बनने से पहले झोला उठाने की अच्छी प्रैक्टिस हो गयी होती है इसलिए इन्हें खास दिक्कत नहीं होती । इन्हें 12वें खिलाडी की उपयोगिता का सिर्फ ज्ञान नहीं रहता । वैसे स्टूडियो के बाहर ये बड़े अच्छे लोग होते हैं...छोटे मोटे, दैनिक परेशानियों से घिरे ।

    ReplyDelete
  7. Mujhe JOURNALISM karna hai please mujhe bhi koi tips dijiye.Aur aise sansthano ka name bhi bataiye jo JOURNALISM karati ho.Mujhe vishwas hai ki aap mari help karenge.

    ReplyDelete
  8. sir g aap na to number dete ho aur na hi fb pe add krte ho...bdi nainsaafi h ye.. jb b aapko TV pe dekhta hu ye sawal puchta hu aapse k bhai mujhe b dost bna lo..nmbr de do..lekin sune kaun? itne msg kiye fb pe bhi aapko..lekin koi rply nhi..kuch to bolo sir g. plz kuch to rply kijiyega.
    Anil Nehra
    09468590441
    i promise aapko bewajah pareshan nhi karunga..i knw aap bht busy rehte h...kaam b hota h aur family ko b time denaa pdta h..so.. waitn for ur rply sir g.. :)

    ReplyDelete
  9. sir g aap na to number dete ho aur na hi fb pe add krte ho...bdi nainsaafi h ye.. jb b aapko TV pe dekhta hu ye sawal puchta hu aapse k bhai mujhe b dost bna lo..nmbr de do..lekin sune kaun? itne msg kiye fb pe bhi aapko..lekin koi rply nhi..kuch to bolo sir g. plz kuch to rply kijiyega.
    Anil Nehra
    09468590441
    i promise aapko bewajah pareshan nhi karunga..i knw aap bht busy rehte h...kaam b hota h aur family ko b time denaa pdta h..so.. waitn for ur rply sir g.. :)

    ReplyDelete
  10. Ha to sir 1 coaching center hee chalu kar dijiye ..!

    Ravish युवा प्रवक्ता solution pvt ltd.

    HA ha :D

    ReplyDelete
  11. नए बच्चों का दूध-भात होता है सर :) सब माफ़ है.. हे हे हे :))

    ReplyDelete
  12. Ravish Ji, I am a big fan of yours and although I am living in Europe I try to follow you everyday and also connect to my roots through your "ravish ki report". IN this context I was watcing your episode on Bihar, and my attention was caught by the amazing child Reena Kumari who was bold enough to challenge the teacher when he lied about the time when he started working in the morning. I somehow have this feel that to follow up on the life of this child and observe how she has fared in life past that report of yours, would be an indicator of whether the change is continuing to happen in bihar.!!
    If this does catch your eye and if you have something to share or comment, I would be honoured to hear from one of the best TV anchors of present day India.

    ReplyDelete
  13. sir ji aap sab ke maze lete ho .........ye achhi baat nahi hai.....

    ReplyDelete
  14. aap ka mobile no. do aap se thoda discuss karna hai

    ReplyDelete
  15. सर सर सर !

    इनको आप आदमी पार्टी का टिकेट दिलवा दो , आराम से मिल जाएगा वैसे भी उनकी देशव्यापी ड्राइव चल रही है , AAP एक ऐसी पार्टी है जिसमे सब अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं , जो लोग BJP और congress की टिकेट नहीं खरीद सकते वो आप की सस्ते में खरीद सकते हैं |


    और सर अगर ये लोग अगर भाजपा या कांग्रेस का ही टिकेट चाहते हैं तो इनको

    IBN के राजदीप सरदेसाई ,NDTV की बरखा दत्त और Pranoy , हिंदुस्तान टाइम्स के विनोद शर्मा और तीस्ता सेतलवाद जैसे लोगों के पास भेज दो ,

    अगर तब भी न मिले तो बोलो मोदी के खिलाफ एक FIR दर्ज करा दे ,कांग्रेस में पक्का हो जाएगा , बीजेपी में जाना है तो 2014 में मुश्किल है , अरे भाई जहाँ पर जीतने की संभावना जादा होती है वहाँ टिकेट नहीं मिलती , और अगर मिल भी जाए तो खली हाथ बैठने से नहीं बलकी अडवाणी,जेटली,सुषमा,राजनाथ से साथ गाठ होनी चाहिए |

    अब इनको बोलो भाई

    रविश कुमार, अभिज्ञान प्रकाश ,अभय दुबे ,अरनब गोस्वामी,कमाल खान ,मधु तेहरान,
    IAS सुब्रमनियम जैसे लोगों के पास जाके टिकेट मांगो तो कुछ नहीं मिलेगा !
    पिटाई और हो जायेगी फ़ालतू में |


    देश की माता - "SG" के पास जाओ ,डर लगता है भैया कहीं गिरफ्तार कर लिया तो , ,
    केजरीवाल भी दे देंगे ,उनको बहुत सारे लोग चाहिए इस वक़्त !

    ReplyDelete
  16. sir i love your way of imagination always .

    ReplyDelete
  17. कभी कभी लोगों का आपको तंग करना.... आपको अच्छा भी लगता होगा । मंद ही मंद मुस्कुराते भी होंगे.... जैसे के अब मुस्कुरा रहें हैं । :-)

    ReplyDelete
  18. कभी कभी लोगों का आपको तंग करना.... आपको अच्छा भी लगता होगा । मंद ही मंद मुस्कुराते भी होंगे.... जैसे के अब मुस्कुरा रहें हैं । :-)

    ReplyDelete
  19. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  20. Tax

    बहुत ही बढ़िया प्रोग्राम , अगर ये हमे बाबा रामदेव कि टैक्स क्रांति से बचा ले तो फिर plz एक और प्रोग्राम करिएँ more

    ReplyDelete
  21. "इस बात को लेकर भी चितिंत रहते हैं कि अगला इतना नौटंकी करता है तो क्या उन्हें भी करनी चाहिए"… हाहाहा … आप भी ! वैसे, कई बार इन्हें indefinsble को डिफेंड करते देख इनके लिए - दया , हंसी और गुस्सा का मिला जुला भाव आता है।

    ReplyDelete
  22. जितना बड़ा मायाजाल, उसे बचाने में उतनी ही अधिक मेहनत।

    ReplyDelete
  23. जिंदल समूह से उगाही का मामला ः सेशन कोर्ट ने कहा, धारा 384 व 420 में एक साथ चल सकता है केस
    जी न्यूज के चेयरमैन व संपादकों की मुश्किलें बढ़ीं
    •अमर उजाला ब्यूरो
    नई दिल्ली। जिंदल कंपनी से उगाही के प्रयास मामले में जी न्यूज के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और दोनों संपादक सुधीर चौधरी व समीर आहलूवालिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। सेशन कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ फिर से जांच कर जल्द से जल्द पूरक आरोप पत्र दायर करने का निर्देश दिया है। अदालत ने चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें पुलिस पर जांच में खामियां बरतने व कई धाराओं के लागू न होने का तर्क दिया गया था। सेशन कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि उक्त सभी धाराओं में एक साथ मुकदमा चल सकता है।
    पटियाला हाउस स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सीएमएम अमित बंसल के फैसले के खिलाफ पुलिस की याचिका को स्वीकार कर लिया। अदालत ने कहा कि आरोप पत्र पर संज्ञान लेेने की स्थिति में सीएमएम को ऐसी टिप्पणियां करने का अधिकार नहीं है कि किस धारा में मुकदमा चलेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि धारा 384 व धारा 420 में एक साथ मुकदमा चलाया जा सकता है। सेशन कोर्ट ने कहा, ‘आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर होने के बाद संबंधित अदालत को अधिकार है कि वह संज्ञान ले या नहीं, लेकिन वह जांच रिपोर्ट का पूरी तरह से अध्ययन करे बिना उसे खारिज नहीं कर सकती।’ अदालत ने कहा कि आरोपपत्र पर संज्ञान के दौरान यह तय नहीं किया जा सकता कि मुकदमा किस धारा में चलेगा। फैसले में सेशन कोर्ट ने कहा है कि चार्जशीट में सुभाष चंद्रा और बाकी आरोपियों पर लगाई गई धाराओं को न लगाने की टिप्पणी करने का अधिकार सीएमएम कोर्ट को वर्तमान समय में नहीं है। गौरतलब है कि
    सीएमएम अमित बंसल ने तीनों के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जांच में कई खामियां हैं, ऐसे में जांच कम से कम एसीपी स्तर के अधिकारी से करवाई जाए। पुलिस ने दायर आरोपपत्र में चेयरमैन सुभाष चंद्रा, संपादक सुधीर चौधरी व समीर आहलूवालिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की उगाही का प्रयास, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश व साक्ष्य नष्ट करने इत्यादि के आरोप में कार्रवाई का आग्रह किया था।
    •सेशन कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ फिर से जांच कर जल्द से जल्द पूरक आरोप पत्र दायर करने का दिया है निर्देश

    ReplyDelete
  24. Bangladesh: Hindus on the run, temples destroyed as BNP-Jamaat unleash targetted violence. why the media is not showing?

    ReplyDelete
  25. ab aap bhi bhav khane lage.
    naye pravkta apani party se guidence
    lenge na ki aap jaison se.

    ReplyDelete
  26. कोई युवा शब्द पर पकाने लग जाए तो मुझे Bigboss-6 की एक हेयर ड्रेसर याद आ जाती है:-) उसने सलमान खान को युवा की definetion वाली t शर्ट दी थी :-)
    हा नै सोच और बदलाव के प्रति सरल यह युवा कह सकते हो + कम उम्र+ कम अनुभव हो तो वह युवक/युवती हो सकतें है :-p
    :)

    ReplyDelete
  27. sir i am big fan of yours---! i always search on net about you- my name is niraj singh from motihari(chakia). mai daily prime time watch karta hu. mujhe aapki simplicity & the way u put ques ...i like it... sir aap motihari me kaha se ho...Good nit sir.

    ReplyDelete
  28. sir good evning!!!!! sir am big fan of yours. i am from motihari(chakia). sir aap motihari me kaha se ho. mai aapke baare me net pe bahut serch karta hu- aapka NDTV pe Prime Time-9-10 pm bahut acha lagta hai-mai daily dekhta hu--!! aapka andaaz simplicity mujhe bahut pasand hai. Good nit sir!

    ReplyDelete