एक कमज़ोर क्रिकेटप्रेमी की आत्मकथा।

मैं एक कमज़ोर प्रधान इंसान हूं। घबराहट से ओत-प्रोत। अपनी इसी ख़ूबी और मैच फिक्सिंग से आहत होने के कारण क्रिकेट देखना छोड़ दिया। बचपना में टीम इंडिया का कप्तान बनने की ख़्वाहिश रखने वाला मैं कभी तीन गेंद लगातार नहीं फेंक सका। तीनों गेंद पिच की बजाय तीनों स्लिप से बाहर जाती और मेरे मुंह से झाग निकलने के बाद कपार झन्नाने लगता। बहुत रो-धो के एकाध मैच में खेलने का मौका मिला भी तो इस वजह से कैच नहीं लिया कि ड्यूज़ बॉल से हाथ फट जाएगा। इस गुस्से में एक फिल्डर ने एक थाप लगा भी दिया। थाप चांटा का लघुक्रोधित वर्ज़न है। लेकिन टीवी पर टीम इंडिया को खेलते देख किसी कामयाब खिलाड़ी का प्रतिरूप बन हमेशा मैच का आनंद उठाता रहा। सिर्फ जीत के क्षणों में। हारती टीम से इतनी घबराहट होती थी कि मैच देखना बंद कर देते था। कमरे से निकल कर गली में घूमने लगता था। तमाम तरह के देवी देवताओं की झलकियां भी आंखों के सामने से गुज़र जाती थीं। उनके निष्क्रिय होने से भक्ति में कमी आने लगी। क्रिकेट से दूर होता चला गया। इसीलिए क्रिकेट के बारे में मैं उतना ही जानता हूं जितना फिज़िक्स और बॉटनी के बारे में।

मुझे अपनी इस कमज़ोरी पर नाज़ है। मगर तनाव के क्षणों में धीर-गंभीर होने या होने का अभिनय करने वाले तमाम वीरों और वीरांगनाओं से ईर्ष्या ज़रूर होती है। ऐसा लगता है कि जीवन की उपलब्धियां उन्हीं की धरोहर हैं। उनका कितना स्वतंत्र व्यक्तित्व है। मैं धारा में बहता हूं और वो धारा को बनाते या मोड़ते हैं। मानता हूं कि जीवन मे कुछ करने के लिए इस टाइप की बाज़ारू ख़ूबियां होनी ही चाहिएं लेकिन क्या मेरे जैसे कमज़ोर आदमी के लिए कोई सोशल सिक्योरिटी स्कीम नहीं होनी चाहिए। इसीलिए हैरानी होती है कि यहां तक जीवन कैसे जी गया। जो कर रहा हूं वो कैसे हो रहा है। बिना घबराहट के ख़ुद को समझना मुश्किल है।

ऐसे कमज़ोर और पूर्वकालिक क्रिकेट प्रेमी को जनसत्ता के संपादक ओम थानवी जी ने घर बुला लिया मैच देखने। सप्तनीक
अविनाश,सुर,सप्तनीक समरेंद्र,बेपत्नीक मिहिर और विनीत कुमार के बीच मैं अपनी पत्नी के न आने पर अकेला मौजूद रहा। विशालकाय होम थियेटर पर फाइनल। शानदार माहौल में मैच देखते हुए एक बार हिन्दी ग्रंथी कुलमुला उठी और महसूस करने लगी कि कुलीनता हिन्दी का स्वाभाविक लक्षण है। हम हमेशा संघर्ष मोड में नहीं रहते। मनोरंजन और शौक को भी महत्व देते हैं। हम सिर्फ रचनावलियों के संग्रह नहीं ख़रीदते,क्रिकेट भी देखते हैं। तभी इतने इंतज़ाम और ठाठ से मैच देखने जमा हुए। इसके बाद भी मैच के दौरान कई बार ऐसा लगा कि आज इंडिया और मेरा दोनों का फाइनल हो जाएगा। श्रीलंका की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी। भारत के गेंदबाज़ विकेट ले रहे थे मगर रन नहीं रोक पा रहे थे। क्षेत्ररक्षण में हम अच्छा कर रहे थे। मगर श्रीलंका के स्कोर ने मुझे विकट परिस्थिति में डाल दिया। घबराहट का एन्जाइम निकल पड़ा। मुझे क्रिकेट और अपनी कमज़ोरी दोनों में से एक को चुनना था। साफ था कि मैं बार-बार अपनी कोमज़ोरी के पक्ष में झुकने लगा। सेमिफाइनल की तरह मैच बीच में छोड़ कर भागने की घोषणा करने लगा।

सहवाग का विकेट मेरे सामने नहीं गिरा। सचिन का गिर गया। धड़कनें ऐसी उखड़ीं कि जान निकलने लगी। थाणवी जी के घर जमा सभी साथी धीर-गंभीर वीर लग रहे थे। अब वक्त आ गया था कि अपनी कमज़ोरी का एलान कर दूं। ताकि कुछ हो गया तो इन्हें सनद रहे कि ज़िला अस्पताल जाना है या एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट। जब भी मैं भागने का एलान करता और सब चुप करा देते। बैठिये बैठिये,कहां जाइयेगा। अच्छा नहीं लग रहा था। टीम इंडिया दबाव में आ रही थी और मैं तनाव में। लगा कि इस महफिल में अकेला कमज़ोर मैं ही हूं।

तभी कैमरा घूमा और मूर्छितावस्था में पड़ी नीता अंबानी और होश उड़ाये आमिर ख़ान की तरफ गया। इन्हें देखकर हौसला बढ़ा। हम तीनों में एक उभयनिष्ठ लक्षण का पता चल चुका था। मेरी तरह तीनों दबाव और तनाव के क्षणों में एक साधारण और कमज़ोर दर्शक इंसान की तरह बर्ताव कर रहे थे। लगा कि पांच लाख करोड़ वाली नीता अंबानी को किसी चीज़ की कमी नहीं है। वो भी मेरी तरह मूर्छित हैं। साधारण टेलरिंग वाली कमीज़ पहने मुकेश अंबानी को देख कर लगा कि लाख करोड़ कमाने के बाद भी मोहम्मद जेन्ट्स टेलर की सिली हुई कमीज़ में मुकेश गांव के चाचा की तरह लग रहे थे। कॉलर बटन वाली नीली कमीज़ में मुकेश अंबानी ने स्टार वाले चश्मे नहीं पहने थे। वे मेरे बाकी मित्रों जैसे थे। गंभीर और जीत के लिए प्रतिक्षारत। मैं कमज़ोर और तनाव से त्रस्त भागरत। मुकेश अंबानी साधारण कमीज़ में असाधारण लग रहे थे। मगर उनकी पत्नी नीता असाधारण कपड़ों में साधारण लग रही थीं। वो भी तनाव नहीं झेल पा रही थीं और मैं भी नहीं झेल पा रहा था। जब नीता अंबानी,आमिर और उनकी पत्नी किरण राव खुश होते,मैं भी खुश हो जाता। वे दुखी तो मैं दुखी। क्लास डिफरेंस होने के बाद भी इमोशन समानता।

मुझे लगा कि महान भारत में कमज़ोर लोगों की भी कमी नहीं है। मैं बॉल दर बॉल मैच देखने के लिए विवश था। जैसे वे लोग अपने लाखों रुपये के स्टैंड छोड़ कर नहीं जा सकते थे वैसे ही मैं मित्रों के दबाव में उठकर नहीं जा सका। रिज़ल्ट निकलता है तो एक फेलियर अपने जैसा फेलियर को देख शक्ति प्राप्त करता है। उसे टॉपर से प्रेरणा नहीं मिलती। फेल करने वाले से मिलती है। मुझे नीता अंबानी से प्रेरणा मिली। जो वो जी सकती हैं तो मैं क्यों नहीं। वैसे एक बार कमरे से निकल टहलने ज़रूर चला गया। कोहली का विकेट गिरा तो लगा कि बेहोश हो जाऊंगा। उस कमेंटेटर पर गुस्सा आ गया जिसने थोड़ी देर पहले कहा था कि गंभीर और कोहली ने पारी संभाल ली है।

मैं हिंसक हो उठा। दसों उंगलियों के पोर पर पनपे नाखूनों को कतरने लगा। हर गेंद,हर विकेट के बाद कोई न कोई नाखून बिना आवाज़ किये दातों तले छिल जाता था। बेचैनियां बढ़तीं जा रही थीं। दोस्तों को एसएमएस करने लगा ताकि महफिल में बैठे खेलप्रेमी वीरपुरुषों और वीरांगनाओं से दूर जा सकूं। कपार के दोनों साइड बटन यानी टेम्पल पर कुछ महसूस हो रहा था। बेचैनी और नोचनी में फर्क मिट गया। धक-धक-धक। गो की बजाय स्टॉप हो जाता तो ग़ज़ब हो जाता। यही कहने लगा कि अब जो इस मैच को देख रहा है वह सही में खेल प्रेमी है। उसमें धीरज है कि वो हार या चुनौतीपूर्ण क्षणों में भी मैच देखे। मैं सिर्फ विजयी होने पर ताली बजाने वाला दर्शक हूं। ख़ैर मैच देखता गया। गंभीर और धोनी ने कमाल करना शुरू कर दिया। हर चौके पर तनाव काफूर होने लगा। रूह आफज़ा सी तरावट महसूस होने लगी।

जीत का क्षण नज़दीक आ गया। इतिहास बनने वाला था और मैं बिना विश्वविद्यालय के मान्यताप्राप्त इतिहासकार बनने जा रहा था। इस मैच को मैंने भी देखा है। बॉल दर बॉल। तनाव के बाद भी टिका रहा जैसी टिकी रही टीम इंडिया। पहली बार ख़ुद को असाधारण होने का अहसास हो रहा था। लगा कि तनाव झेल सकता हूं। बस एक बार टीम इंडिया की कप्तानी मिल जाए। कमज़ोर लोग ऐसे ही जीते हैं। एक-एक सीढ़ी चढ़ते हैं। घुलटते हैं फिर चढ़ जाते हैं। भारत के विश्वविजयी होते ही मैं धन्य हो गया। अपने डर,घबराहट और आशंकाओं में इतना डूब गया था कि जीतने के वक्त आंसू निकले ही नहीं। काश मैं सचिन की तरह रो पाता।

शाम की समाप्ति बेहद स्वादिष्ठ राजस्थानी व्यंजनों से हुई। सांगरी सब्ज़ी की ख़ूबियों पर थानवी जी के अल्प-प्रवचन के साथ। हम सब अपने-अपने घर लौट आए। रास्ते में लोगों ने घेर लिया। एक ने कहा कार का शीशा नीचे कीजिए। बोला कि भाभी का ख्याल रखना और भर पेट खाना। टीम इंडिया जीती है। मीडिया वालों तुमको भी बधाई। तभी भीड़ में एक मीडिया वाला भाई आया। सर मैं फलाने टीवी में काम करता हूं। आपसे मिलूंगा। प्लीज़ सर। याद रखियेगा। मेरा नाम...। कोई बात नहीं हम भी यही करते थे। सोचा काश इंडिया के जीतते ही सबको पसंद की नौकरी मिल जाती,सैलरी मिल जाती। मुझे रवीश की रिपोर्ट का कोई नया आइडिया मिल जाता।

शनिवार की पूरी शाम मैंने समर्पित कर दी है। थानवी जी की पत्नी के नाम। जिनकी मेहमाननवाज़ी की वजह से मेरे जैसा कमज़ोर इंसान मैच देख सका। वो तमाम क्षणों में सामान्य रहीं। थानवी जी की चाय याद रहेगी। लिकर टी की वजह से रक्त पतला होता रहा और थक्के न जमने के कारण ह्रदयाघात की आशंका मिट गई। काश मैं भी मज़बूत और महान होता। ख़ैर। टीम इंडिया की जीत पर सबको बधाई। कस्बा की तरफ से।

28 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. हम तो आपसे भी कमजोड प्रधान इंसान हैं और क्रिकेट को जबरदस्ती हर व्यक्ति के दिमाग में इस देश की मिडिया द्वारा देश भक्ति की टोनिक का उन्माद बनाकर घुसाने से और भी कमजोड हो गए हैं.....जय हो इस मिडिया द्वारा प्रचारित व प्रसारित क्रिकेट की...क्या कवरेज है हर गली और मोहल्ले से.....अच्छा लगा इस देश के धनपशुओं को क्रिकेट के पीछे मूर्छित होने का कटाक्ष ....

    ReplyDelete
  3. जय हो......


    भूखे नंगे धरतीपुत्रों को चाय का कप मिला न मिला..... वर्ल्ड कप मुबारक.

    ReplyDelete
  4. tab to main bhi bahut kamzor hun,sir...

    ReplyDelete
  5. आफ साइड की यह कहानी भी जरूरी थी. यही तो रवीशई है . शुक्रिया , रवीश जी .

    ReplyDelete
  6. हर मैच में तो धड़कने बढ़ा जाते हैं ये लोग।

    ReplyDelete
  7. wah..aapke aur mere feelings mein bas yeh fark hai ki aapne apne feelings ko alfaaz de diye jo mujh jaisi insaan sirf soch sakti hai..likh nahi.Nita Ambani ke baare mein maine bhi kuchh aisa hi socha...:))

    ReplyDelete
  8. हम तो सिर्फ मैच देख रहे थे , आप तो मैच को जी गए .
    इस ब्लॉग को पढने के बाद लगा की वानखड़े में बैठ कर भी इतना रोमांच नहीं मिलता. और जहाँ तक कमजोर आदमी होने की बात है , हम सब कमजोर है , क्यूंकि सब सरकारी कुपोषण के शिकार है, अंबानी भी.

    ReplyDelete
  9. ढेरों-ढेर बधाई.

    ReplyDelete
  10. रिस्पेक्टेड रविश सर,
    क्रिकेट के सामने दुसरे खेल भी कमजोर है। इनका इलाज भी कुछ होना चाहिए। ताकि क्रिकेट की महामारी से हमारा दिल लड़ख ना जाएँ। 'क्रिकेट' मैच का पर्याय बन गया है। इसे देशप्रेम का प्रतिक बनाकर हमको सिकंजे में डाल दिया गया है। अगर क्रिकेट के ओपोज़िसन मे कुछ बोलेंगे तो राष्ट्रदोही कहलाएंगें।
    savji chaudhari,
    ahmedabad.

    ReplyDelete
  11. सही कहा मै भी हूँ ऐसा ही .....

    ReplyDelete
  12. बहुत सटीक विवरण....अब तो पक्के और असल बधाई के पात्र हो गये आप. बधाईयाँ.

    ReplyDelete
  13. क्या खूब विश्लेषण किया है. आनन्द आ गया रविश भाई.

    टीम भारत की विजय यात्रा के इतिहासकार को बधाई.

    ReplyDelete
  14. ravish ji apki comentry vastav men ek am darshak ki bhavnavon ko vyakt karti hai.

    ReplyDelete
  15. कमाल की पोस्ट है..
    मोहल्ला लाईव पे वैसे पहले ही पढ़ चूका था, फिर आया यहाँ पे...

    ReplyDelete
  16. विश्व कप के बाद यदि हिम्मत बड़ी हो तो "रवीश की रिपोर्ट" में "एंटिला" और "मज़नू का टीला" का कम्पैरीज़न दिखाईये?

    ReplyDelete
  17. रवीशजी, क्‍या लिखा है? हर आम इंसान के साथ यही होता है। बहुत ही आनन्‍ददायक है। आपके लेखन को नमन। आज नवसंवत्‍सर पर इतना अच्‍छी रचना पढ़ने को मिली है, सारे साल मिलेगी ऐसी आशा है। नवसम्‍वतसर की भी बधाई।

    ReplyDelete
  18. जीत की बधाई के साथ नववर्ष ( सम्वत्सर ) और नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  19. उम्मीद करते हैं कि एक दिन सारा देश थानवी जी के होम-थिएटर पर विकास और ख़ुशहाली का मैच देख सकेगा। आप अपनी कमज़ोरी को ज़्यादा हाईलाइट न करें वरना लोग आपको ताक़तवर समझना शुरु कर देंगे।

    ReplyDelete
  20. wah ravish babu...........ye apke
    hi bas ka hai......

    pranam.

    ReplyDelete
  21. काफ़ी मज़ेदार!!!

    ReplyDelete
  22. Sir Ravish Ki Report kyu band kar di hai.
    Sir pl dobara chalu kab karyege.


    Govind Singh Mumbai

    govindsingh18128@gmail.com

    ReplyDelete
  23. ravish ji namaskar,aapne itna accha likhan kaha se sikha hai.

    ReplyDelete
  24. hello ravish ji..
    ye article bahut hi badhiya aur mazedar hai..
    isse padhte padhte us waqt ka actual scene dimag me aa jata hai.
    samaj sakte hai ki kya situation rahi hogi. sir iss duniya ek aap hi nai kayi log hai jo aise hi kamjoor hai, apne haath se koi bhi cheez chute nai dekh sakte phir chahe wo india ka match hi kyun na ho..un me se ek hum bhi hai.
    aap bahut accha likhte hai,yuhi likhte rahiye aur hum logo ko inspire karte rahiye.

    ReplyDelete