चेतावनी- आप कैमरे में हैं
हम कई तरह के निर्देशों के बीच जी रहे हैं। हर निर्देश अपने आप में एक कानून की तरह शोर करता है। इन निर्देशों की भाषा बदल रही है। बन रही है। अंग्रेज़ी हिंदी सब एक हो रहे हैं। कहीं मूर्खता है तो कहीं बेचैनी तो कहीं धमकी। ये सभी निर्देश अपनी तरह के सभ्य शहरी नागरिक बनाने की कोशिश करते हैं। ऊपर की दो तस्वीरें मयूर विहार फेस वन में बने एक मॉल की हैं। आप कैमरे में है। यह एक नई तरह की चेतावनी है। जो हमारे आस-पास उभर रही है। बाकी तस्वीर दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल की हैं। यहां हिंदी अपनी तरह से ढल रही है। पेड़ के नीचे पेड पार्किंग लिखा देख कर अच्छा लगा। यह भाषा का व्यक्तिगत और स्थानीय आविष्कार है। मोबाइल में लगे कैमरे से इन छोटी-छोटी चीज़ों को देखना दिलचस्प लगता है। बड़े कैमरे को क्लिक करने के लिए संदर्भ चाहिए। एक रिपोर्टर चाहिए और एक एडिटर। मोबाइल कैमरे में इन सब की ज़रूरत नहीं है। बस नज़र चाहिए।
कहीं मूर्खता है और कहीं बेचैनी
ReplyDeleteकाफी दिनों बाद इलाहाबाद जाना हुआ. रिक्शे वाले से कहा 'लोक सेवा आयोग चलो'. बेचारा भौचक! फिर कहा UPC चलो, तो उसने जवाब दिया, ' ऐसन बोला ना बाबूजी, अंग्रेजी काहे बूकत हैं.'
ReplyDelete'पेड़ के नीचे पेड' - बढ़िया!
ReplyDelete"परिवर्तन प्रकृति का नियम है." शायद हर कोई जानता है, किन्तु सबको भूलने की बीमारी है :(
पहले जन्म-घुट्टी के साथ सिखाया जाता था कि भगवान हर समय देख रहा है. आज कैमरा लगा होने से भी आदमी अधिकतर बाज नहीं आता - क्यूंकि उसे विश्वास है कि कलियुग की पुलिस इतनी सक्षम नहीं है कि करोडों में उस एक को पह्चान ले और पकडले... और यदि आ भी जाये तो मुट्ठी गरम कर चली जायेगी - ऐसी स्पेशल रिपोर्ट टीवी में आये दिन देखने को मिलती हैं :(
बहुत उम्दा बात कही बड़े भाई आप ने!
ReplyDeleteJC said...सही बात ।
ReplyDeleteनिश्चय ही भाषा का स्वरूप हर पल बदल रहा है। और इसके उदाहरण अपने आस - पास हर जगह देखने को मिल जाते हैं।
ReplyDeletewww.amrithindiblog.blogspot.com पर भी आयें।
ये बदलती दुनिया की विडम्बना है ...मै यहाँ भाषा नहीं बदलते भारत की आज़ादी पे अंकुश देख रहा हूँ
ReplyDeleteअपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए नए प्रयोग कर रहे हैं सब ... मिलावट का ज़माना है ..भाषा में मिलावट हो गयी तो क्या ...
ReplyDeleteवाह रविश जी । यह अपना भी शौक है ।
ReplyDeleteजै हो...
ReplyDeleteबहुत बढ़िया सर... हम आए दिन ऐसे कानूनों का पालन भी करते हैं और इन्हें भी हवा में उड़ा देते हैं।
ReplyDeleteअब हिन्दी को भी औपचारिक तौर से अग्रेजी की तरह उन तमाम शब्दों को जस का तस शामिल करने में शर्मिन्दगी नही होनी चाहिये , क्योंकि अग्रेजी का शब्द कोश हर वर्ष सैकड़ो गैर-अग्रेजी शब्दों को धड़ाधड़ शामिल कर रहा है जैसे शैव, शब्द को ही ले लो, भारत का प्राचीनतम धर्म या समुदाय किन्तु कल को आने वाली पीढ़ियां जब इस शब्द के मायने अग्रेजी शब्द कोश में पायेगी तो उन्हे लगेगा ये तो अग्रेजी का शब्द है न कि हिन्दी का ?
ReplyDeleteaap ki najar kamal ki hai
ReplyDeleteaap ne khob kaha hai "bas ek najar chahiye" jo dainikta ko sichti rehti ho.
rakesh