अब हैप्पी गोवर्धन पूजा हो गया है
शुभकामनाओं की जगह अब हम हैप्पी बोलने लगे हैं। हैप्पी की सूची में गोवर्धन पूजा और भैया दूज भी जुड़ गए हैं। उभरते हुए नेता समझ गए हैं कि वैशाली में यूपी बिहार और उत्तर भारत के कई शहरों के लोग हैं। क्यों न उनके अपने त्योहारों के लिए शुभकामनाएं देकर जगह बनाई जाए। बधाई संदेशों को लेकर नेताओं में एक खास किस्म का कंपटीशन रहा है। जब ये सिलसिला चला तो बड़ी होर्डिग में एक ही त्योहार या राष्ट्रीय दिवस होता था। बाद में एक होर्डिंग में खर्चा बचाने के लिए हैप्पी न्यू ईयर और गणतंत्र दिवस और मकर संक्रांति एक साथ जोड़े जाने लगे ताकि यह होर्डिंग कुछ महीने तक काम आए। आउट डेटेड न हो जाए। लेकिन अब यह थोड़ा बदला है। भैयादूज और गोवर्धन पूजा के लेवल पर आ गया है। कुछ दिन में सोमवारी व्रत और एकादशी की भी शुभकानाएं हमारे नेताओं के तरफ से मिलेंगी। स्वीकार कीजिए। और हां, इस पोस्टर में आपको नेता का मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट भी है। उभरते नेता आपसे कनेक्ट होना चाह रहे हैं।
maan gaya ki aap kun itane bade journalist hain.
ReplyDelete"कुछ दिन में सोमवारी व्रत और एकादशी की भी शुभकानाएं हमारे नेताओं के तरफ से मिलेंगी। स्वीकार कीजिए।"
ReplyDeleteरफ़्तार देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है।
"और हां, इस पोस्टर में आपको नेता का मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट भी है।"
:)
Twitter
ReplyDeleteFacebook
Gmail
Orkut
Mobile
"उभरते नेता आपसे कनेक्ट होना चाह रहे हैं।"
Lagta hai sab neeta 'Sashi Twiterror' hua chahte hain...
:)
मेरे स्कूल का सालाना खेल-कूद आम तौर पर २६,२७ जनवरी को होता था । चिकोटी अफ़सर(उस सिक्युरिटी अफ़सर को स्कूल के कर्मचारी और हम लोग इसी नाम से बुलाते थे) ने इसी मौके पर एक बार हमारे प्रधानाचार्य से मिलते ही तपाक से कहा , ’हैप्पी जनवरी’ ! यह गणतंत्र दिवस की शुभ कामना थी !
ReplyDelete- अफ़लातून
happy som,mangal,budh,guru,shukr,shani,raviwaar to all OFF you !!
ReplyDeleteलोग मिलते ही कहा करेंगे, हैप्पी डे, सर!
ReplyDeleteमज़ा तो तब आयेगा जब पैदा होते ही बच्चे से कहा जायेगा " हैप्पी लाइफ " । लेकिन वह थैंक्यू कब कहेगा ? वैसे अब इन पोस्टर्स में हमारे यहाँ छ्ठ,करवा चौथ की शुभकामनायें भी जुड़ गया है
ReplyDeleteचलो भाई कुछ नई चीज तो जुडी . दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये .
ReplyDelete
ReplyDeleteयह परिवर्तन की लू है,
हैप्पी थोड़ा लाउड लगता है, और लाउड तत्व जिसमें भी उसका स्वागत करना ही पड़ता है, न जी ?
नेता होकर दे रहा है ये क्या कम है।उसका बस चले तो खाली-पीली शुभकामनाएं देने के बदले भी कुछ न कुछ वसूल ही ले।कम से कम होर्डिंग का खर्च ही निकल आये।
ReplyDeletehappy SATI-PRATHA, happy BAL-VIVAH
ReplyDelete