महेश रंगराजन की किताब एनवायरेंमेंटल इश्यूज़ इन इंडिया से एक रोचक तथ्य । कहते हैं मुगल सम्राट जहांगीर को सिंहों के शिकार का बड़ा शौक था । मगर ३९ साल की बादशाहत में उसने सिर्फ नवासी यानी ८९ सिंहों का शिकार किया । और एक रिपोर्ट के अनुसार एक ब्रिटिश अफसर ने अकेले ३०० से ज़्यादा शिकार किये । बाकी कसर हम आज़ाद भारत में पूरी कर रहे हैं । हमारे लिए विरासत बेचने और गाने की चीज़ हो गई है प्यारे ।
No comments:
Post a Comment