अविनाश का मोहल्ला बड़ा हो गया है। एक बेटी आई है। मोहल्ला पर आड़ी तिरछी रेखाएं खींचने और लिखे हुए पर अपनी उंगलियों से काटपिट करने के लिए। कस्बा की तरफ से मोहल्ले की नई मेहमान का स्वागत किया जा रहा है। अविनाश छुट्टी पर हैं इसलिए उनके घर मिठाई खाने कभी भी जा सकते हैं।बेटी की क्यारी
बेटी का बाप होना अपूर्व गौरव का क्षण होता है. आजकल सामाजिक बुराईयों के चलते बेटियों के प्रति हमारा दृष्टिकोण बदल गया है और वे हमें भार नजर आती हैं. लेकिन अतीत में ऐसा रहा होगा लगता नहीं है. हमारे यहां गांवों में आज भी उसे सबसे बड़ा दुर्भाग्यशाली माना जाता है जो कन्यादान से वंचित रह जाते हैं. कन्यादान जीवन का सबसे बड़ा यज्ञ होता है. और यह दान उस दिन शुरू नहीं होता जिस दिन हम उसका विवाह करते हैं. यह उस दिन से ही शुरू हो जाता है जिस दिन उसका पदार्पण होता है. बेटी हमको देना सिखाती है. झुकना सिखाती है. नहीं तो पुरूष तो स्वभाव से अहंकारी होता है. अविनाश भाई को बिटिया ने सौभाग्यशाली लोगों की श्रेणी में पहुंचा दिया है. शुभ हो.
जा तेरे स्वप्न बड़े हों. भावना की गोद से उतर कर जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें. चाँद तारों सी अप्राप्य ऊंचाइयों के लिए रूठना मचलना सीखें. हँसें गाएं मुस्कराएं. हर दीये की रोशनी देखकर ललचाएं उंगली जलाएं. अपने पाँव पर खड़े हों. जा तेरे स्वप्न बड़े हों.
beti hona kya hota hai mai acche se janti hu.kyonki mai bhi beti hu , acchi ya buri pata nahi.par itna dave ke saath kah sakti hu ki aap nisandeh ek acche pita honge.aapki bittiya ko hamesha garv hoga ki uske pita avinash hai.par iska matlab ye kadapi nahi hai ki aap ma se bade hai.aapko naie mehman mubarak ho.aap jante hai ki badhaie dene me maine der nahi ki...tamam shubkamnao ke saath
39 comments:
बधाई, बच्ची को लंबे, सुखमय व सार्थक जीवन की शुभकामनाएं।
बहुत बधाई !
वाह, बहुत बहुत बधाई!
बिटिय़ा को हमारा आशीर्वाद
बधाई हो. बच्ची के कुशल स्वास्थ्य के लिये शुभकामनाएं.
badhai , hamari mithai jaipur bhijwa dijiyega,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बधाई । अविनाश मातृत्व अवकाश लें । सप्रेम
बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं।
बेटी का बाप होना अपूर्व गौरव का क्षण होता है. आजकल सामाजिक बुराईयों के चलते बेटियों के प्रति हमारा दृष्टिकोण बदल गया है और वे हमें भार नजर आती हैं. लेकिन अतीत में ऐसा रहा होगा लगता नहीं है. हमारे यहां गांवों में आज भी उसे सबसे बड़ा दुर्भाग्यशाली माना जाता है जो कन्यादान से वंचित रह जाते हैं. कन्यादान जीवन का सबसे बड़ा यज्ञ होता है. और यह दान उस दिन शुरू नहीं होता जिस दिन हम उसका विवाह करते हैं. यह उस दिन से ही शुरू हो जाता है जिस दिन उसका पदार्पण होता है. बेटी हमको देना सिखाती है. झुकना सिखाती है. नहीं तो पुरूष तो स्वभाव से अहंकारी होता है.
अविनाश भाई को बिटिया ने सौभाग्यशाली लोगों की श्रेणी में पहुंचा दिया है.
शुभ हो.
खुशी के पल है. बधाई.
बहुत बहुत बहुत बधाई अविमनाश जी !!
मातृशक्ति के अगमन की हार्दिक बधाई, मेरी कामना है कि यह मातृशक्ति भारत के आदशों पर चलते हुऐ, देश, सस्कृति और अपने पूर्वजो का नाम उज्जवल करेगी।
शुभाशीष
गृह में मातृशक्ति के आगमन की हार्दिक बधाई, मेरी कामना है कि यह शक्ति अपने अपने देश, संस्कृति और पूर्वजों के नाम को उज्जव करेगी।
Jug Jug jiya...., lakshmi aayi hai.. dher sari badhayi....
हॉं तो अविनाश-मुक्ता तक हमारी बधाई पहुँचे...
बिटिया बाप की एकदम न सुने..बिंदास रहे खुश रहे...नाक में दम रखे...नए आयाम थिर करे...प्रसन्न्ा रहे
अविनाश-मुक्ता जी को ढेरों-ढेर बधाई!!
उनकी बिटिया के लिए शुभकामनाएं!!
अविनाश और मुक्ता को बहुत-बहुत बधाई।
चलिए आज चाचा भी बन ही गया.. ढेरों आशीर्वाद..
बच्ची के मां-बाप को हार्दिक बधाइयां, बच्ची के स्वस्थ, सुखमय जीवन की अनंत शुभकामनाएं !
अविनाश भाई आपको बधाई और नन्ही बिटिया रानी को ढेृओँ आशिषेँ
स स्नेह
- लावण्या
bahut bahut badhai!
हमारी ओर से भी नन्ही बच्ची को प्यार व माता-पिता को बधाई !!
ghar me gunjegi ab hamre 'mohalle ki beti' ki kilkariyan aur hum sab khush honge. dheron badhaiyan avam shubhkamnayen.
ghar me gunjegi ab hamre 'mohalle ki beti' ki kilkariyan aur hum sab khush honge. dheron badhaiyan avam shubhkamnayen.
ghar me gunjegi ab hamre 'mohalle ki beti' ki kilkariyan aur hum sab khush honge. dheron badhaiyan avam shubhkamnayen.
ghar me gunjegi ab hamre 'mohalle ki beti' ki kilkariyan aur hum sab khush honge. dheron badhaiyan avam shubhkamnayen.
बच्ची को आशीष !
अविनाश-मुक्ता को बहुत-बहुत बधाई!
बिटिया के बाबूजी को तो पहिलही बधाई दिया जा चुका है। कस्बे में तो हम आये हैं बिटिया श्रावणी से मिलने... उसे आशीष देने। श्रावणी को ढ़ेरों आशीष।
श्रावणी के चाचा-चाची व मौसा-मौसियों के लिए...
श्रावणी की क्यारी
-शशि चाचा, मुम्बई वाले
बहुत बधाई
बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत,बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बधाई
मुक्ता जी और अविनाश जी बिटिया के लिए
जा तेरे स्वप्न बड़े हों.
भावना की गोद से उतर कर
जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें.
चाँद तारों सी अप्राप्य ऊंचाइयों के लिए
रूठना मचलना सीखें.
हँसें
गाएं
मुस्कराएं.
हर दीये की रोशनी देखकर ललचाएं
उंगली जलाएं.
अपने पाँव पर खड़े हों.
जा तेरे स्वप्न बड़े हों.
राजीव रंजन
yourrajeev2006@gmail.com
beti hona kya hota hai mai acche se janti hu.kyonki mai bhi beti hu , acchi ya buri pata nahi.par itna dave ke saath kah sakti hu ki aap nisandeh ek acche pita honge.aapki bittiya ko hamesha garv hoga ki uske pita avinash hai.par iska matlab ye kadapi nahi hai ki aap ma se bade hai.aapko naie mehman mubarak ho.aap jante hai ki badhaie dene me maine der nahi ki...tamam shubkamnao ke saath
अविनाश भाई
बहुत सारी बधाई......हमारे परिवार की तरफ से।
अविनाश भाई
बहुत सारी बधाई......हमारे परिवार की तरफ से।
बहुत बहुत बधाई अविनाश जी , थोड़ी देरी से है पर स्वीकारें।
बधाई हो अविनाश.
bitiya mubark ho mukta avinash.
rajesh utsahi
hamhun badhaayee develaa laine mein kharaa chhi,samaan pitrijaat je thaharlaun.
Post a Comment